स्मैक बेचने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार
स्मैक बेचने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार
शाहजहांपुर (उप्र), 27 जुलाई (भाषा) शाहजहांपुर पुलिस ने स्मैक और अन्य नशीले पदार्थ बेचने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने बताया कि शहर कोतवाली के अजीजगंज मोहल्ले में रहने वाली दो महिलाओं के लंबे समय से स्मैक व अन्य नशीला पदार्थ बेचने की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी माया देवी और राधा को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से स्मैक, डोडा और नकदी बरामद हुई है।
उन्होंने आरोपी महिलाओं के हवाले से बताया कि उनके पास कोई भी काम धंधा नहीं होने के कारण वह इस मादक पदार्थ बिक्री का कार्य करने लगीं। इसमें उन्हें अच्छी कमाई हो रही थी तथा उनके घर का खर्चा भी बहुत ही अच्छे से चल रहा था। एसपी ने कहा कि उस स्रोत का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है जहां से महिलाओं को नशीला पदार्थ मिल रहा था।
भाषा सं आनन्द
निहारिका शाहिद
शाहिद

Facebook



