कौशांबी में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मृत्यु

कौशांबी में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मृत्यु

कौशांबी में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मृत्यु
Modified Date: September 18, 2025 / 11:35 pm IST
Published Date: September 18, 2025 11:35 pm IST

कौशांबी (उप्र), 18 सितंबर (भाषा) जिले के दो अलग-अलग थानाक्षेत्रों में बृहस्पतिवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही दो महिलाओं की मृत्यु हो गई और एक बच्ची झुलस गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बकरियों की भी मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

क्षेत्राधिकारी (सिराथू) सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि पहली घटना कोखराज थाना क्षेत्र के पल्टीपुर गांव की है जहां आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही लीला देवी (45) की मौत हो गई और पास के खेत में बंधी हुई उसकी दो बकरियां भी इसकी चपेट में आकर मर गईं।

उन्होंने बताया कि दूसरी घटना जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के देवरा गांव की है जहां खेत से करेला तोड़ रही शाहजहां बेगम (44) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में शाहजहां बेगम का हाथ बंटा रही शशि (14) झुलस गई जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

भाषा सं राजेंद्र अमित

अमित


लेखक के बारे में