मथुरा में सीवर टैंक की सफाई करते समय दो कर्मचारियों की मौत

मथुरा में सीवर टैंक की सफाई करते समय दो कर्मचारियों की मौत

मथुरा में सीवर टैंक की सफाई करते समय दो कर्मचारियों की मौत
Modified Date: June 22, 2025 / 03:13 pm IST
Published Date: June 22, 2025 3:13 pm IST

मथुरा (उप्र), 22 जून (भाषा) मथुरा जिले के वृन्दावन शहर में एक अतिथि गृह के सीवर टैंक की सफाई करते समय दो कर्मचारियों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

इस घटना को लेकर मृतकों के परिजनों ने हंगामा किया और नगर आयुक्त के आश्वासन के बाद वे शांत हुए।

पुलिस चौकी प्रभारी कुलवीर सिंह ने बताया कि शनिवार शाम दो-तीन सफाईकर्मी एक ठेकेदार के बुलावे पर केशवधाम क्षेत्र में निजी सीवर टैंक की सफाई करने पहुंचे थे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि एक कर्मचारी जैसे ही टैंक में उतरा तो जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गया, इसके बाद उसे बचाने के लिए टैंक उतरा दूसरा साथी भी बेहेश हो गया।

तीसरे साथी के शोर मचाने पर लोग वहां इकट्ठा हो गए।

चौकी प्रभारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने किसी प्रकार उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान नरेंद्र (38) और छोटेलाल (40) रूप में हुई है।

दोनों मृतकों के परिजनों ने अस्पताल में ही हंगामा खड़ा कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे आयुक्त जगप्रवेश चंद ने उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया।

पुलिस ने ठेकेदार को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि दोनों मजदूरों के पास कोई सुरक्षा उपकरण नहीं थे।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में