मथुरा में फोन चुराने वाले गिरोह के दो युवक गिरफ्तार, 17 मोबाइल बरामद

मथुरा में फोन चुराने वाले गिरोह के दो युवक गिरफ्तार, 17 मोबाइल बरामद

  •  
  • Publish Date - November 21, 2025 / 09:01 PM IST,
    Updated On - November 21, 2025 / 09:01 PM IST

मथुरा (उप्र), 21 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने शुक्रवार को गश्त के दौरान दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास 17 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत दो लाख रुपए आंकी गई है।

जीआरपी थाने के प्रभारी यादराम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को गश्त के दौरान सूचना मिली कि मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर दो युवकों के पास चोरी के कई मोबाइल फोन हैं और वे उन्हें बेचने का प्रयास कर रहे हैं।

पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो 17 मोबाइल फोन मिले।

पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान कलवा और भोला उर्फ राजकुमार के रूप में हुई है।

पुलिस आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है । भाषा सं जफर जोहेब

जोहेब