गंगा नदी में स्नान करते समय डूबने से दो युवकों की मौत

गंगा नदी में स्नान करते समय डूबने से दो युवकों की मौत

गंगा नदी में स्नान करते समय डूबने से दो युवकों की मौत
Modified Date: May 6, 2025 / 11:55 am IST
Published Date: May 6, 2025 11:55 am IST

वाराणसी (उप्र), छह मई (भाषा) वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र स्थित हनुमान घाट पर मंगलवार की सुबह गंगा स्नान करने उतरे दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों के शव को गोताखोरों की मदद से गंगा नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भेलूपुर थानाध्यक्ष गोपालजी कुशवाहा ने बताया कि वाराणसी के हनुमान घाट पर मंगलवार की सुबह गंगा स्नान करने आये दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी। दोनों युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने आये थे।

उन्होंने कहा कि स्नान के दौरान दोनों युवक गहरे पानी में चले गए, जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गयी।

 ⁠

कुशवाहा ने बताया कि मृतकों की पहचान आदित्य राय (18) और विराट सिंह (19) के रूप में हुई है। गोताखोरों की मदद से दोनों के शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं।

भाषा सं. सलीम वैभव

वैभव


लेखक के बारे में