बांदा (उप्र), छह जून (भाषा) बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक मोटरसाइकिल टकरा गई, जिसके कारण मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गवेन्द्र गौतम ने बताया कि मटौंध थाना क्षेत्र के खड्डी तिगैला के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक मोटरसाइकिल टकरा गई, जिससे उस पर सवार महोबा जिला निवासी दीपक बाल्मीकि (22) और उसका दोस्त कौशल (22) गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि मटौंध पुलिस घायलों को तुरंत अस्पताल लेकर गयी, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
सीओ ने बताया कि दोनों युवक अतर्रा कस्बे से महोबा लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
उन्होंने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर में रखे गए हैं और उनका बुधवार को पोस्टमार्टम होगा।
भाषा सं आनन्द सिम्मी
सिम्मी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आगरा : मामूली विवाद होने पर व्यक्ति ने महिला के…
5 hours agoगाजियाबाद में सुरक्षा गार्ड का शव मिला
7 hours ago