शामली में घने कोहरे के कारण नहर में ट्रैक्टर गिर जाने से दो युवकों की मौत
शामली में घने कोहरे के कारण नहर में ट्रैक्टर गिर जाने से दो युवकों की मौत
मुजफ्फरनगर (उप्र), 16 जनवरी (भाषा) शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात घने कोहरे के कारण एलम पुल के पास एक ट्रैक्टर के छोटी नहर में गिर जाने से दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
शामली के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संतोष कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मृतकों की पहचान बागपत जिले के सनी (20) और आकाश (19) के रूप में हुई है।
एएसपी ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब दोनों शामली से अपने घर लौट रहे थे।
सिंह ने कहा कि ट्रैक्टर नहर में पाया गया और मृतकों को आज सुबह ग्रामीणों ने देखा।
भाषा सं आनन्द राजकुमार

Facebook



