खड़े ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल, दो युवकों की मृत्यु

खड़े ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल, दो युवकों की मृत्यु

  •  
  • Publish Date - February 22, 2023 / 09:01 AM IST,
    Updated On - February 22, 2023 / 09:01 AM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 22 फरवरी (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के रोहाना क्षेत्र के पास एक खड़े ट्रक से मोटरसाइकिल जा टकराई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि स्नातक का छात्र आकाश (26) और खतौली चीनी मिल का कर्मचारी हितेश कुमार (36) मंगलवार देर रात मुजफ्फरनगर से देवबंद जा रहे थे। रास्ते में कोतवाली थाना क्षेत्र स्थिति रोहाना के पास मुजफ्फरनगर-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनकी मोटरसाइकिल एक खड़े ट्रक से जा टकराई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

भाषा सं. सलीम प्रशांत

प्रशांत