हाथरस में पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

हाथरस में पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 01:12 PM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 01:12 PM IST

हाथरस (उप्र), 27 दिसंबर (भाषा) हाथरस जिले के एक गांव में झगड़े की सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रतिक्रिया वाहन (पीआरवी) को क्षतिग्रस्त करने और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार के मामले में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव की है, जब दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना मिलने पर पीआरवी गांव नूरपुर पहुंची थी।

अधिकारी ने बताया कि मौके पर पुलिस की कार्रवाई से नाराज लोगों ने विरोध शुरू कर दिया तभी महिलाओं ने भी पुलिसकर्मियों के साथ तीखी बहस की। देखते ही देखते लोग आक्रामक हो गए और पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया।

पुलिसकर्मियों को वहां से भागना पड़ा, लेकिन बाद में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रामानंद कुशवाह ने बताया कि पुलिस के साथ दुर्व्यवहार और पीआरवी वाहन के शीशे तोड़ने के मामले में सात ग्रामीणों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही, पीआरवी में तैनात मुख्य आरक्षी और आरक्षी के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी