मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो युवकों की मौत, एक दम्पति घायल

मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो युवकों की मौत, एक दम्पति घायल

  •  
  • Publish Date - September 11, 2025 / 09:40 PM IST,
    Updated On - September 11, 2025 / 09:40 PM IST

बिजनौर (उप्र), 11 सितंबर (भाषा) जिले के नहटौर क्षेत्र में बृहस्पतिवार को दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक दम्पति घायल हो गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नूरपुर मार्ग पर चक मोड़ के सामने उस्मान (28) और उसके ममेरे भाई अनस (22) की मोटरसाइकिल आगे चल रही एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गई।

अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना में आगे वाली बाइक पर सवार हरिराज व उनकी पत्नी धर्मवती तथा उस्मान और अनस गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि चारों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उस्मान और अनस को मृत घोषित कर दिया। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान