हाथरस में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

हाथरस में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

हाथरस में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत
Modified Date: January 13, 2026 / 07:05 pm IST
Published Date: January 13, 2026 7:05 pm IST

हाथरस (उप्र), 13 जनवरी (भाषा) हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, चंदपा कोतवाली क्षेत्र के कछपुरा के पास मंगलवार दोपहर हुए इस हादसे में मृतकों की पहचान रोहित (22) और अजीत सिंह (23) के रूप में हुई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों युवक चंदपा कोतवली क्षेत्र के गांव कछपुरा में दो अलग-अलग निजी स्कूलों में पढ़ाते थे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि वे दोनों बाइक से सादाबाद की ओर जा रहे थे, तभी किसी गाड़ी को ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे ट्रक ने इनके दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी।

पुलिस के मुताबिक, हादसे में जख्मी हुए दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

सादाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमित पाठक ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

सीओ ने बताया कि चालक मौके से भाग गया है और ट्रक को पुलिस ने जब्त कर कर लिया है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान


लेखक के बारे में