अमेठी (उप्र), 22 मई (भाषा) अमेठी जिले के जगदीशपुर क्षेत्र में नाले में बृहस्पतिवार को एक अज्ञात युवक का शव पाया गया।
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रायबरेली मार्ग स्थित रामगंज चौराहे के नजदीक ओवरब्रिज के पास स्थित नाले में करीब 30 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव पाया गया।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच के साथ ही शव की पहचान सोशल मीडिया व अन्य स्रोतों की मदद से करने का प्रयास किया जा रहा है।
भाषा सं सलीम मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)