उप्र के सभी मंडल मुख्यालयों में ‘किसान पंचायत’ का आयोजन करेगा संयुक्त किसान मोर्चा
उप्र के सभी मंडल मुख्यालयों में ‘किसान पंचायत’ का आयोजन करेगा संयुक्त किसान मोर्चा
मुजफ्फरनगर (उप्र), नौ सितंबर (भाषा) केंद्र के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग समेत किसानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा इस महीने उत्तर प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों में ‘किसान पंचायत’ आयोजित करेगा।
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बृहस्पतिवार को यहां पीटीआई-भाषा से कहा कि ऐसी पहली पंचायत 20 सितंबर को शाहजहांपुर मंडल मुख्यालय में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि बीकेयू उत्तर प्रदेश में अन्य पंचायतों के आयोजन के लिए तारीख तय कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान यूनियन प्रदेश के सभी 18 मंडलों में पंचायत का आयोजन करेगी।
भाषा यश नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



