Two Sisters Crack UPSC Exam: सगी बहनों का कमाल.. एक साथ क्रैक किया UPSC का एग्जाम, जानें क्या हैं दोनों की ऑल इंडिया रैंकिंग

सौम्या ने दिल्ली से भूगोल विषय में परास्नातक किया और पहले 2021 में UPPCS परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। वर्तमान में वह मिर्जापुर में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं।

Two Sisters Crack UPSC Exam: सगी बहनों का कमाल.. एक साथ क्रैक किया UPSC का एग्जाम, जानें क्या हैं दोनों की ऑल इंडिया रैंकिंग

Two Sisters Crack UPSC Exam Togather || Image- IBC24 News File

Modified Date: April 23, 2025 / 08:02 am IST
Published Date: April 23, 2025 7:58 am IST
HIGHLIGHTS
  • उन्नाव की दो बहनों सौम्या-सुमेधा ने एक साथ यूपीएससी परीक्षा पास की।
  • सौम्या को 18वीं और सुमेधा को 253वीं ऑल इंडिया रैंक प्राप्त हुई।
  • गांव अजयपुर और परिवार में सफलता की खुशी से जश्न का माहौल बना।

Two Sisters Crack UPSC Exam Togather: उन्नाव: जिले के असोहा ब्लॉक स्थित अजयपुर गांव की मूल निवासी दो सगी बहनों, सौम्या और सुमेधा मिश्रा ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में सफलता हासिल कर जिले और अपने गांव का नाम रोशन किया है।

Read More: Surajpur Road Accident: अनियंत्रित होकर पुल से टकराई माल वाहक, मौके पर ही दो मासूमों की मौत, कई घायल

UPSC Civil Service Final Result 2025 LIVE Updates

वर्तमान में दिल्ली में रहने वाली इन दोनों बहनों की सफलता की खबर जैसे ही सामने आई, गांव में जश्न का माहौल बन गया। गांव में रह रहे इनके चचेरे बाबा शांति शरण मिश्रा को लोगों ने घर जाकर बधाई दी और मिठाइयां बांटी।

 ⁠

सौम्या और सुमेधा के दादा, अकबाल शंकर मिश्रा, पंचायत विभाग में एडीओ के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उनके पिता राघवेंद्र मिश्रा दिल्ली के यमुना विहार स्थित राजकीय सर्वोदय कॉलेज में हिंदी के शिक्षक हैं और वहीं अपनी पत्नी रेनू, बेटा शास्वत और दोनों बेटियों के साथ भरपुरा इलाके में रहते हैं।

Two Sisters Crack UPSC Exam Togather: सौम्या ने दिल्ली से भूगोल विषय में परास्नातक किया और पहले 2021 में UPPCS परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। वर्तमान में वह मिर्जापुर में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं। यूपीएससी की तैयारी जारी रखते हुए उन्होंने इस बार देशभर में 18वीं रैंक हासिल की है। वहीं, उनकी छोटी बहन सुमेधा ने भी परास्नातक के बाद सिविल सेवा की तैयारी की और इस बार के परिणाम में ऑल इंडिया 253वीं रैंक प्राप्त की है।

जारी हुआ परिणाम, ये रहे टॉप 10 के नाम

बता दें कि, देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी सिविल सर्विस का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. यूपीएससी मेन्स परीक्षा (UPSC Main) में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू राउंड खत्म हो चुका है। इस साल यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे को रैंक वन प्राप्त हुआ है। शक्ति दुबे मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली हैं। उनकी पढ़ाई बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से हुई है। शक्ति बताती है कि उनका ग्रेजुएशन BHU से और मास्टर्स इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से हुआ है।

Read Also: IBC24 Special Report : शंकराचार्य का बयान.. नया घमासान! स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बाबा बागेश्वर से पूछे सवाल, क्या हिंदू ग्राम और हिंदू राष्ट्र पर संतों और हिंदू समाज में मतभेद है? 

Two Sisters Crack UPSC Exam Togather: संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शुरुआती 10 में जगह बनाने वालों में क्रमशः शक्ति दुबे, हर्षिता गोयल, डोंगरे अर्चित पराग, शाह मार्गी चिराग, आकाश गर्ग, कोम्मल पुनिया, आयुषी बंसल, राज कृष्ण झा, आदित्य विक्रम अग्रवाल और मयंक त्रिपाठी का नाम शामिल है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown