उप्र: देवरिया में राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के चिकित्सा शिविर में 1,650 मरीजों को मिला मुफ्त इलाज

उप्र: देवरिया में राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के चिकित्सा शिविर में 1,650 मरीजों को मिला मुफ्त इलाज

उप्र: देवरिया में राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के चिकित्सा शिविर में 1,650 मरीजों को मिला मुफ्त इलाज
Modified Date: January 28, 2026 / 04:53 pm IST
Published Date: January 28, 2026 4:53 pm IST

देवरिया (उत्तर प्रदेश), 28 जनवरी (भाषा) राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन की ओर से यहां आयोजित एक निशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर के दौरान 1,650 से अधिक मरीजों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श, निदान परीक्षण और दवाओं का लाभ मिला।

संस्था ने एक बयान में कहा कि 25 जनवरी को आयोजित शिविर में 100 से अधिक मोतियाबिंद रोगियों की पहचान करना सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक था और इन मरीजों का मुफ्त उपचार तथा आगे की चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए उचित मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

बयान में कहा गया है कि इस पहल ने आंखों की बीमारियों से पीड़ित जरूरतमंद लोगों में उम्मीद जगाई है।

संस्था ने कहा कि शिविर में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने इस क्षेत्र में सुलभ, मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की बहुत अधिक आवश्यकता को स्पष्ट रूप से उजागर किया।

राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन ने मुफ्त एम्बुलेंस सेवा की व्यवस्था की, जिससे दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज शिविर तक पहुंच सकें और बिना किसी कठिनाई के घर लौट सकें।

शिविर के दौरान मरीजों और ग्रामीणों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ की विशेष लाइव स्क्रीनिंग का भी आयोजन किया गया था।

इस अवसर पर ‘यूपी का वैद्य’ के रूप में पहचाने जाने वाले राजेश सिंह दयाल ने कहा कि राष्ट्र निर्माण और जन कल्याण पर प्रधानमंत्री के प्रेरक विचारों को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाना आवश्यक है।

उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य सेवा कभी भी विशेषाधिकार नहीं होनी चाहिए; यह प्रत्येक नागरिक का मूलभूत अधिकार होना चाहिए। इस चिकित्सा शिविर के माध्यम से हमारा उद्देश्य उन लोगों तक पहुंचना था जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है और यह सुनिश्चित करना था कि उन्हें बिना किसी वित्तीय बोझ के समय पर और गुणवत्तापूर्ण उपचार मिले।”

गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित मरीजों को श्री गोरखनाथ मेडिकल अस्पताल में रेफर किया गया, जहां अनुभवी चिकित्सक न्यूरोलॉजी, बाल रोग, स्त्री रोग, पल्मोनोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, नेत्र रोग, सामान्य चिकित्सा, ईएनटी और दंत चिकित्सा सहित अन्य क्षेत्रों में विशेषज्ञों ने ओपीडी सेवाएं प्रदान की।

भाषा यासिर नरेश

नरेश


लेखक के बारे में