उप्र : रोडवेज बस की टक्कर से एम्बुलेंस चालक की मौत

उप्र : रोडवेज बस की टक्कर से एम्बुलेंस चालक की मौत

उप्र : रोडवेज बस की टक्कर से एम्बुलेंस चालक की मौत
Modified Date: October 1, 2025 / 08:59 am IST
Published Date: October 1, 2025 8:59 am IST

अमेठी (उप्र), एक अक्टूबर (भाषा) अमेठी जिले के पीपरपुर क्षेत्र में प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर रेलवे स्टेशन मोड़ के पास एक रोडवेज बस की टक्कर से एम्बुलेंस के चालक की मौत हो गयी तथा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बहराइच डिपो की एक बस मंगलवार रात प्रयागराज से अयोध्या की ओर जा रही थी। रास्ते में पीपरपुर रेलवे स्टेशन मोड़ के पास एक एम्बुलेंस मुख्य सड़क पर चढ़ रही थी, तभी एक तेज रफ़्तार बस ने एम्बुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में एम्बुलेंस चालक इजहार (30) की मौके पर ही मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि एम्बुलेंस में मौजूद एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सुलतानपुर के जिला अस्पताल में भेज दिया गया है। घटना में बस पर सवार कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है।

 ⁠

पुलिस के मुताबिक इजहार मुंबई का रहने वाला था।

पीपरपुर के थाना प्रभारी रामराज कुशवाहा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं सलीम शफीक

शफीक


लेखक के बारे में