UP assembly by-election result 2023 : आजम खान का सियासी सफर खत्म? नहीं बचा सके बेटे का किला, भाजपा गठबंधन ने लहराया परचम
UP assembly by-election result 2023: Apna Dal's Shafiq Ansari wins: स्वार टांडा सीट से अपना दल के शफीक अंसारी की जीत हो गई है।
UP assembly by-election result 2023
UP assembly by-election result 2023 : रामपुर। यूपी उपचुनाव के लिए मतगणना हो रही है वहीं दूसरी ओर नगर निकाय चुनाव के लिए भी मतगणना जारी है। यूपी में एक बार फिर सीएम योगी पर जनता ने विश्वास जताया है। कई मेयर सीटों पर बीजेपी भारी बढ़त बनाए हुए है। रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना सुबह 08 बजे शुरू हुई। यहां बुधवार को मतदान हुआ था। स्वार सीट पर छह, जबकि छानबे सीट पर आठ उम्मीदवार मैदान में उतरे। स्वार सीट से सपा ने अनुराधा चौहान और अपना दल ने शफीक अहमद अंसारी को प्रत्याशी बनाया।
आजम खान के बेटे की हार
UP assembly by-election result 2023 : विधानसभा उपचुनाव में रामपुर की स्वार टांडा सीट से अपना दल के शफीक अंसारी की जीत हो गई है। बीजेपी गठबंधन से अपना दल के शफीक अंसारी ने समाजवादी पार्टी की अनुराधा चौहान को 9734 वोट के अंतर से हरा दिया है। इस चुनाव में अपना दल के शफीक को 67434 वोट मिले और अनुराधा को 57710 वोट हासिल हुए। इसी जीत के साथ भाजपा गठबंधन ने आजम खान का मजबूत किला ध्वस्त कर दिया है।
UP assembly by-election result 2023 : अपने बेटे की सीट को बचाने के लिए आजम खान की ओर से खेला गया हिंदू कार्ड भी उपचुनाव में विफल साबित हुआ। स्वार की जनता ने आजम परिवार को छोड़ इस बार अनुप्रिया पटेल की अपना दल (एस) पार्टी को जिताया। बता दें कि अनुप्रिया केंद्र की मोदी सरकार में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री हैं। बीजेपी से गठबंधन के बाद स्वार सीट अपना दल (S) के हिस्से में आई थी। इस सीट पर फतह हासिल करके आजम के आखिरी किले को भी ढहा दिया गया है।
आजम खान का सियासी सफर खत्म?
अब कह सकते हैं कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी ने आजम खां का सियासी खेल पूरी तरह से खत्म कर दिया है। क्योंकि इससे पहले रामपुर लोकसभा सीट के बाद विधानसभा क्षेत्र में भी बीजेपी कमल खिलाने में कामयाब रही थी। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सूबे में यह आजम के सियासी युग का अंत है?

Facebook



