अनुपूरक बजट पारित होने के बाद उप्र विधानसभा का सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित

अनुपूरक बजट पारित होने के बाद उप्र विधानसभा का सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित

अनुपूरक बजट पारित होने के बाद उप्र विधानसभा का सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: August 19, 2021 3:29 pm IST

लखनऊ, 19 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र अपने निर्धारित समय से पहले बृहस्पतिवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया।

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र तीन दिन चला। सत्र की शुरूआत 17 अगस्त को हुई थी और इसे 24 अगस्त तक चलना था। बृहस्पतिवार को विधानसभाध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित द्वारा इसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया और सदन में तीन दिनों तक कार्य हुआ।

अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने से पहले, सदन ने 2021-22 के लिए अनुपूरक बजट पारित किया।

 ⁠

उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बुधवार को विधानसभा में 7301.52 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया था ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अनुपूरक बजट प्रस्तुत करते हुए कहा था कि यह 7301.52 करोड़ रुपये का बजट है जो मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित पांच लाख 50 हजार करोड़ रुपये के वार्षिक बजट का 1.33 फीसद है।

भाषा आनंद जफर अमित

अमित


लेखक के बारे में