जालौन, 14 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के जालौन में एक बुजुर्ग हिंदू व्यक्ति का कथित तौर पर जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने के मामले में एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गयी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उरई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर चंद्र ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर शाम पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के आदेश पर मुस्लिम महिला रेशमा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
उरई क्षेत्र के रहने वाले गोपी अहिरवार ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि रेशमा ने उसके साथ धोखाधड़ी की।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी दो बीघा जमीन लगभग 10 लाख रुपये में बेची गई थी और रेशमा ने उसके हिस्से के पांच लाख रुपये हड़प लिये और जबरन उसका धर्म परिवर्तन करा दिया तथा उसका नाम दीन मोहम्मद रख दिया।
अहिरवार ने आरोप लगाया कि रेशमा उसे लगातार धमकी देती रही कि अगर उसने हिंदू धर्म में वापसी की या किसी से इसकी शिकायत की तो उसकी हत्या कर दी जाएगी।
पीड़ित ने बताया कि सरकारी अभिलेखों में उसका नाम गोपी अहिरवार दर्ज है और वह हिंदू धर्म में ही रहना चाहता है।
मामले के सामने आने के बाद मंगलवार दोपहर पीडब्ल्यूडी परिसर स्थित हनुमान मंदिर में गोपी उर्फ दीन मोहम्मद की विधिवत ‘घर वापसी’ करायी गयी और गंगाजल से शुद्धिकरण के बाद दाढ़ी बनवाई गई।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय सेवा प्रमुख बलवीर सिंह जादौन ने कहा कि जबरन या धोखे से धर्म परिवर्तन कराने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र