उप्र : सीबीएन ने बिजनौर में विनियमित दवाओं की 6.50 लाख से अधिक गोलियां जब्त की

उप्र : सीबीएन ने बिजनौर में विनियमित दवाओं की 6.50 लाख से अधिक गोलियां जब्त की

उप्र : सीबीएन ने बिजनौर में विनियमित दवाओं की 6.50 लाख से अधिक गोलियां जब्त की
Modified Date: December 27, 2025 / 12:42 am IST
Published Date: December 27, 2025 12:42 am IST

लखनऊ, 26 दिसंबर (भाषा) नारकोटिक्स और नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी पर अंकुश लगाते हुए केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) ने बिजनौर से विनियमित दवाओं की करीब 6.50 लाख गोलियां और इंजेक्शन जब्त किए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह जब्ती बृहस्पतिवार को बरेली और नयी दिल्ली से की गई।

नारकोटिक्स उपायुक्त (लखनऊ जोन) प्रवीण बाली ने कहा कि इस खेप में बड़ी मात्रा में साइकोट्रोपिक टैबलेट्स (अल्प्राजोलाम, ट्रामाडोल और टैपेंटाडोल) और इंजेक्शन शामिल हैं।

 ⁠

इस संबंध में स्वापक औषधि एवं मनप्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के सुसंगत प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

सं, राजेंद्र रवि कांत


लेखक के बारे में