“प्रदेश में माफिया पहले गुंडा टैक्स मांगते थे, आज अपनी जान की भीख मांग रहे” : CM योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए ‘डबल इंजन' की सरकार की ओर से किए गए विकास कार्य गिनाए।

  •  
  • Publish Date - April 29, 2023 / 08:01 PM IST,
    Updated On - April 29, 2023 / 08:01 PM IST

UP CM Yogi Adityanath attack on Opposition: Gorakhpur: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को विपक्षी दलों पर जमकर निशानेबाजी की। उन्होंने बताया की प्रदेश में अब कानून का राज है और सुरक्षा की गारंटी है। उत्तर प्रदेश में चार मई और 11 मई को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने निकले योगी ने शनिवार को गोरखपुर में व्यापारियों के सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “पहले गरीबों की संपत्ति और उनकी जमीनों पर कोई भी गुंडा, माफिया या सत्ताधारी दल का व्यक्ति जबरन कब्जा कर लेता था। आज उत्तर प्रदेश अराजकता से मुक्त हो गया है, प्रदेश में अब कानून का राज है, सुरक्षा की गारंटी है।”

इन बैंकों की स्पेशल स्कीम लोगों को बना रही मालामाल, आप भी उठा सकते हैं जबरदस्त फायदा, जानें पूरी डिटेल…

सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई, एक साथ 8 सटोरिए चढ़े पुलिस के हत्थे, 60 लाख की सट्टा-पट्टी जब्त

UP CM Yogi Adityanath attack on Opposition: सीएम योगी ने कहा कि, “माफिया पहले गुंडा टैक्स मांगते थे, आज अपनी जान की भीख मांग रहे हैं।” मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए ‘डबल इंजन’ की सरकार की ओर से किए गए विकास कार्य गिनाए। उन्होंने कहा कि विपक्ष की पूर्ववर्ती सरकारों ने उत्तर प्रदेश की पहचान बदल दी थी, लेकिन अब चारों तरफ खुशहाली है। महराजगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि ‘डबल इंजन’ की सरकार पूरे उत्तर प्रदेश में एक समान विकास परियोजनाएं देकर राज्य को प्रगति के पथ पर ले जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी का धर्म, मजहब और जाति नहीं देखती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें