गोंडा, 30 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान छात्राओं द्वारा बुर्का पहनकर नृत्य किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) डॉ. रामचंद्र ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि यह वीडियो मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के निर्मल नगर बल्लीपुर स्थित गुरुचरण श्रीवास्तव एआर इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है।
कॉलेज में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी कार्यक्रम से जुड़े 23, 27 और 37 सेकेंड के तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें कुछ छात्राएं बुर्का पहनकर नृत्य करती और भूतों जैसी अभिनय करती नजर आ रही हैं।
उन्होंने कहा कि इस मामले में कॉलेज प्रबंधक और प्रधानाचार्य को तलब किया गया है तथा पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो सामने आने के बाद हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर लोग इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य बता रहे हैं और स्कूल प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की जा रही है।
इस बीच विवाद बढ़ने पर कॉलेज के प्रबंधक राजू श्रीवास्तव ने लिखित रूप से माफी मांगी है।
उन्होंने मनकापुर कोतवाली में सौंपे गए माफीनामे में कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत ‘भूतों की टोली’ मिक्स सांग पर प्रस्तुति दी गई थी। यदि इससे किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो विद्यालय परिवार की ओर से वे क्षमा प्रार्थी हैं।
प्रबंधक ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में इस प्रकार का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।
भाषा
सं, जफर रवि कांत