उप्र : दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

उप्र : दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

उप्र : दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज
Modified Date: August 9, 2023 / 11:40 pm IST
Published Date: August 9, 2023 11:40 pm IST

कौशांबी (उप्र), नौ अगस्त (भाषा) कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में 15 वर्षीया दलित किशोरी को बहला-फुसलाकर तथा धमकी देकर चार महीने से कथित तौर पर दुष्कर्म कर रहे गांव के ही एक युवक के विरुद्ध बुधवार को परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी किशोरी के साथ उसी के गांव का एक 20 वर्षीय युवक पिछले चार महीने से फुसलाकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करता रहा और किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी भी देता था।

उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आज आरोपी युवक के खिलाफ यौन अपराधों से बाल संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम समेत प्रासंगिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि आरोपी युवक फरार है और उसकी तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

भाषा सं जफर शफीक

शफीक


लेखक के बारे में