UP farmers will soon get outstanding sugarcane payment
उत्तर प्रदेश। प्रदेश की योगी सरकार किसानों के लिए हरदम ऐसे कदम उठाती है, जिससे किसानों को नुकसान न झलना पड़े। इसी बीच प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा, कि जिन मिलों ने बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया है, उनकी चीनी जब्त करके सरकार किसानों को गन्ना भुगतान कराएगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों व माफिया को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों की संपत्ति को जबरन कब्जाने और व्यापारियों का उत्पीड़न करने वालों को इसकी कीमत ब्याज समेत चुकानी पड़ेगी। उनको ऐसा करने पर जिंदगी भर पछताना पड़ेगा। अराजकता व गुंडागर्दी की किसी को छूट नहीं होगी।