Bhopal Girl Kidnapping Case Big update
Child Kidnapping Case Upate: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में कन्या भोज के नाम पर बच्चियों को अगवा करने के मामले में कई बड़े खुलासे हुए हैं। बताया जा रहा है कि 35 साल की आरोपी अर्चना 5 शादियां कर चुकी है। अर्चना पहले मुम्बई की मॉडल्स से अनचाहे बच्चे लेकर डॉक्टर को बेचती थी। फिर कुछ दिनों बाद खुद चोरी कर बच्चे बेचना शुरू किया।
बता दें कि पंजाब की रहने वाली अर्चना सैनी के बैंक खातों में लाखों का हिसाब किताब मिला है। पूछताछ में आरोपी अर्चना ने कबूला की वो कई बच्चो को चोरी कर बेच चुकी है। ऐसे में अब पुलिस को आशंका है, कि आरोपी तंत्र- मंत्र और मानव अंग तस्करी सहित भीख मंगवाने के लिए भी बच्चे बेचते थे।
बता दें कि आरोपियो ने भोपाल के कई इलाकों में रेकी की था। वहीं, नवरात्र के समय कर्फ्यू वाली माता मंदिर के सामने जब उन्हें बच्चे मिले तो उन्होंने फिर चोरी का प्लान बनाया था। इतना ही नहीं पहचान छिपाने के लिए आरोपियों ने बच्चियों के सिर मुंडवा दिये थे।