उप्र : फतेहपुर में युवक ने भाभी के प्रेमी की गला रेतकर हत्या करने बाद भाभी को भी मार डाला

उप्र : फतेहपुर में युवक ने भाभी के प्रेमी की गला रेतकर हत्या करने बाद भाभी को भी मार डाला

  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 10:18 PM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 10:18 PM IST

बांदा (उप्र), 16 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा गांव में शुक्रवार दोपहर बाद एक युवक ने कथित रूप से चाकू से गला रेतकर अपनी भाभी के प्रेमी की हत्या की और फिर घर जाकर भाभी को भी मार डाला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि घर पर उसने भाभी और बहन पर भी ताबड़तोड़ वार किया जिससे भाभी की मौत हो गई है, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल है।

फतेहपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनूप कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर हसवा पुलिस चौकी में आकर दिलदार कुरैशी नामक युवक ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथी फैजान, अपनी भाभी ज़िकरा परवीन और बहन मन्नू को मार दिया है।

सिंह के अनुसार इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और फैजान (27) को गांव बाहर मृत अवस्था में पाया तथा घर में उसकी भाभी ज़िकरा परवीन (22) और उसकी बहन मन्नू (21) घायलावस्था में मिलीं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ज़िकरा और मन्नू को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जिकरा को मृत घोषित कर दिया और मन्नू को इलाज के लिए कानपुर ले जाया गया।

एसपी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में दिलदार ने बताया कि फैजान और उसकी भाभी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, बहन भी इन दोनों के समर्थन में थी, इसलिए उसने तीनों को मारने की योजना बनाई थी।

सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्जकर घटना में आरोपी दिलदार को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा फैजान और ज़िकरा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार