UP Crime News | Photo Credit: IBC24
अपूर्व पाठक/कुशीनगर: UP Crime News उत्तर प्रदेश से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शराबी बेटे ने अपनी ही मां और पत्नी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने मां और पत्नी को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना कुशीनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र के परसा गांव की है। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदी है। रविवार की देर शाम को वह नशे की हालत में घर लौटा तो मृतिका मां उसे डाटा, इससे वह नाराज हो गया। मां व 28 वर्ष की पत्नी प्रियंका से कहासुनी हुई और रात में बिना खाए ही सो गया।
जिसके बाद वह सुबह गुमसुम था। पत्नी खाना बना रही थी और मां छत पर धूप ले रही थी। इसी दौरान आरोपी आया और पहले मां की पत्थर से कुचलकर हत्या की। जिसके बाद पत्नी को भी मौत के घाट उतार दिया। चीख पुकार सुनाई देने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम बुलाई गई। टीम ने खून से सने भारी वस्तु को कब्जे में ले लिया। फारेंसिक टीम ने जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किए। फिलहाल हाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की कार्रवाई कर रही है।