उत्तर प्रदेश के मंत्री ने हमले के एक सप्ताह बाद दलित बहनों, उनके परिजनों से मुलाकात की

उत्तर प्रदेश के मंत्री ने हमले के एक सप्ताह बाद दलित बहनों, उनके परिजनों से मुलाकात की

उत्तर प्रदेश के मंत्री ने हमले के एक सप्ताह बाद दलित बहनों, उनके परिजनों से मुलाकात की
Modified Date: February 26, 2025 / 10:24 pm IST
Published Date: February 26, 2025 10:24 pm IST

मथुरा (उप्र), 26 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बीते सप्ताह एक गांव में दलित परिवार की दो दुल्हनों की शादी के अवसर पर उनसे, रिश्तेदारों व बारातियों से मारपीट की घटना के बाद बुधवार को मंत्री असीम अरुण ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया और आश्वासन दिया कि उनके साथ पूरा न्याय होगा।

उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस रिपोर्ट में दर्ज सभी 15 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंत्री ने कहा, ‘‘ऐसे गुंडों को योगी आदित्यनाथ सरकार ने पहले भी ठीक किया है और अब भी ठीक करेंगे।’’

उन्होंने घटना के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के ‘‘गुंडों’’ को दोषी ठहराया और उन्हें हमले के लिए पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया।

 ⁠

शुक्रवार को थाना रिफाइनरी क्षेत्र के गांव करनावल में शादी से पूर्व ब्यूटी पॉर्लर से लौट रही दलित समुदाय की दो बहनों सहित उनकी बुआ, रिश्तेदारों व बारातियों के साथ मारपीट की गई व अपमानित किया गया था।

मामले में पीड़ित परिवार ने 15 लोगों को नामजद करते हुए कुल 38 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण ने कहा, ‘‘यह कारस्तानी सपा के गुंडों द्वारा की गई। हमें ऐसे लोगों को ठीक करना आता है। हम इन्हें भी करेंगे। हम इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।’’ मंत्री ने कहा कि उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया, ‘‘मैं मुख्यमंत्री के निर्देश पर आया हूं। यहां जाति-संघर्ष बनाने का प्रयास किया गया। समाज को गलत राह पर ले जाने की कोशिश की गई। ये सब सपा के गुंडों का काम है। इनकी मानसिकता समाज को पीछे ले जाने वाली है। ऐसे लोग सलाखों के पीछे ले पहुंचाए जा रहे हैं।’’

उन्होंने पीड़ित दुल्हनों की शादी टूट जाने की बात पर कहा, ‘‘हम सब मिलकर उनके लिए दूल्हे देखेंगे और पूरे सम्मान के साथ उनकी शादी कर उन्हें विदा करेंगे। सरकार पूरी तरह उनका साथ देगी।’’

भाषा सं जफर आशीष

आशीष


लेखक के बारे में