उप्र: सांसद ने मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम हटाने का आरोप लगाया, जिलाधिकारी ने दी सफाई
उप्र: सांसद ने मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम हटाने का आरोप लगाया, जिलाधिकारी ने दी सफाई
मऊ, एक दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी सीट से सांसद राजीव राय ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर अपने संसदीय क्षेत्र की विधानसभाओं में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम हटाने का आरोप लगाया।
वहीं जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने प्रतिक्रिया देते हुए इन आरोपों को निराधार बताया।
मिश्र ने ‘एक्स’ पर दावा किया कि एसआईआर प्रक्रिया पूरी तरह सुचारू रूप से जारी है।
इस साल सितंबर में मऊ विधानसभा उपचुनाव की संभावनाओं को देखते हुए ‘स्पेशल समरी रिवीजन’ कार्यक्रम के तहत पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने और अपात्र मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया पूरी की गई थी।
इसका विवरण अक्टूबर में ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दिया गया था।
अधिकारी ने साफ किया कि यह प्रक्रिया वर्तमान एसआईआर से पूरी तरह अलग है और एसआईआर के तहत अभी तक किसी भी मतदाता का नाम नहीं काटा गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि गणना प्रपत्रों के एकत्रण व डिजिटाइजेशन का कार्य जारी है और साथ ही मतदाता सूची का मसौदा नौ दिसंबर को प्रकाशित होगा, जिसके बाद दावे और आपत्तियां लेकर उनका निस्तारण किया जाएगा।
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



