UP News: जिला अस्पताल में लाशों के साथ ऐसा काम करता था वार्ड ब्वॉय, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Ward boy arrested for removing gold earrings from dead woman's ears in hospital

UP News: जिला अस्पताल में लाशों के साथ ऐसा काम करता था वार्ड ब्वॉय, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Modified Date: April 21, 2025 / 12:03 am IST
Published Date: April 20, 2025 10:29 pm IST

मुजफ्फरनगरः UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सटे शामली के जिला सरकारी अस्पताल में मृत एक महिला के कानों से सोने की बालियां निकालने के आरोप में एक वार्ड ब्वॉय को रविवार को गिरफ्तार किया गया। शामली के पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरदीप मोरये ने बताया कि आरोपी की पहचान वार्ड ब्वॉय विजय के तौर पर हुई है और उसके कब्जे से चोरी की गई सोने की बालियां भी बरामद की गयी हैं।

Read More : Ashok Leyland Share Price: ऑटो सेक्टर का ये स्टॉक भरने वाला है उड़ान! जानिए एक्सपर्ट्स का अपसाइड व्यू और टारगेट – NSE: ASHOKLEY, BSE: 500477 

UP News: जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉक्टर किशोर आहूजा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सचिन कुमार नामक व्यक्ति की पत्नी श्वेता (26) की शनिवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गयी थी और शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में लाया गया था। आहूजा ने बताया, ”जब पुलिस ने शव को सील करना शुरू किया तो महिला की सोने की बालियां गायब थीं। उसके परिवार के सदस्यों ने शिकायत की तो सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में वार्ड ब्वॉय विजय को शव के कानों से बालियां निकालते हुए देखा गया।” घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें आरोपी वार्ड ब्वॉय को यह हरकत करते हुए देखा गया है।

 ⁠

Read More : Girls Fighting Viral Video: बीच सड़क पर आपस में भिड़ी लड़कियां, एक-दूसरे के बाल नोच कर बरसाए लात घूंसे, वायरल हुआ वीडियो

UP News: मृतका के पति सचिन कुमार सहित परिवार ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने मामले को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया। आरोपी वार्ड ब्वॉय पहले तो आपातकालीन वार्ड से भाग गया था लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।