UP News: जिला अस्पताल में लाशों के साथ ऐसा काम करता था वार्ड ब्वॉय, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Ward boy arrested for removing gold earrings from dead woman's ears in hospital
मुजफ्फरनगरः UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सटे शामली के जिला सरकारी अस्पताल में मृत एक महिला के कानों से सोने की बालियां निकालने के आरोप में एक वार्ड ब्वॉय को रविवार को गिरफ्तार किया गया। शामली के पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरदीप मोरये ने बताया कि आरोपी की पहचान वार्ड ब्वॉय विजय के तौर पर हुई है और उसके कब्जे से चोरी की गई सोने की बालियां भी बरामद की गयी हैं।
UP News: जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉक्टर किशोर आहूजा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सचिन कुमार नामक व्यक्ति की पत्नी श्वेता (26) की शनिवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गयी थी और शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में लाया गया था। आहूजा ने बताया, ”जब पुलिस ने शव को सील करना शुरू किया तो महिला की सोने की बालियां गायब थीं। उसके परिवार के सदस्यों ने शिकायत की तो सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में वार्ड ब्वॉय विजय को शव के कानों से बालियां निकालते हुए देखा गया।” घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें आरोपी वार्ड ब्वॉय को यह हरकत करते हुए देखा गया है।
UP News: मृतका के पति सचिन कुमार सहित परिवार ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने मामले को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया। आरोपी वार्ड ब्वॉय पहले तो आपातकालीन वार्ड से भाग गया था लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Facebook



