मतदान से पहले दीवार पर लगाए महिला प्रत्याशी के बेटे की अश्लील तस्वीरें, मचा बवाल
मतदान से पहले दीवार पर लगाए महिला प्रत्याशी के बेटे की अश्लील तस्वीरें, मचा बवाल! UP Nikay Chunav Update latest
कानपुर: UP Nikay Chunav Update उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान किया जा रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों तक पहुंचकर लोग मतदान कर रहे हैं। लेकिन इससे पहले कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल लोगो ने कानपुर की महिला प्रत्याशी के बेटे की अश्लील तस्वीरें दीवार पर चिपकाई है। मंगलवार देर रात ये पोस्टर लगाए जाने के बाद बवाल हो गया। प्रत्याशी के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया।
UP Nikay Chunav Update मिली जानकारी के अनुसार शहर के बर्रा विश्व बैंक इलाके में मंगलवार की रात ये पोस्टर चस्पा किए गए थे। ये पोस्टर शहर के एक वार्ड से चुनाव लड़ रहे एक निर्दलीय प्रत्याशी के बेटे के बताकर चस्पा किए गए। हंगामे के दौरान पथराव किए जाने की भी सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों प्रत्याशियों के समर्थक वहां से भाग खड़े हुए। आरोप है अश्लील पोस्टरों को लेकर एक प्रत्याशी को धमकी भी दी गई।
इस बारे में पूछे जाने पर पुलिस ने बताया कि उन्हें मारपीट की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वहां कोई नहीं मिला। पुलिस ने कहा कि वो मामले की जांच कर रही है। पोस्टर को लेकर यदि कोई शिकायत दर्ज कराई जाती है तो इस मामले दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Facebook



