उप्र : पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों ने की कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा
उप्र : पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों ने की कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा
मेरठ (उत्तर प्रदेश), 24 जुलाई (भाषा) मेरठ के मंडलायुक्त समेत वरिष्ठ प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों ने रविवार को कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की।
मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी दीपक मीणा, मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने मोदीपुरम, पल्लवपुरम में मार्ग पर खड़े होकर कांवड़ियों पर फूल बरसाए।
तय कार्यक्रम के मुताबिक हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जानी थी लेकिन मौसम खराब होने के कारण ऐसा नहीं किया जा सका।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने और कांवड़ यात्रा की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
भाषा सं सलीम शफीक
शफीक

Facebook



