UP Police Constable Exam 2024
UP Police Constable Bharti Latest Update : लखनऊ। उत्तरप्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी, 2024 को हुई थी। जिसमें अभ्यार्थियों ने पेपर लीक का मामला उठाया। इसके लिए शुक्रवार को सैकड़ों अभ्यार्थियों ने राजधानी लखनऊ में विरोध प्रदर्शन भी किया। वहीं अब यूपी पुलिस में भर्ती के लिए परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। इतना ही नहीं पुलिस के पेपर में सनी लियोन का एडमिट जारी होने का मामला भी सामने आया था।
read more : MP News : CM मोहन यादव ने लूट की दे दी है छूट, पीसीसी चीफ ने लगाया बड़ा आरोप
UP Police Constable Bharti Latest Update : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए कई अभ्यर्थी पेपर लीक की अफवाह उड़ने के बाद से इसे दोबारा आयोजित करवाने की मांग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पेपर लीक की बातों को निराधार बताया है। इस मामले में बोर्ड ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि पेपर लीक मामले में ठोस सबूत देने की स्थिति में ही कोई भी कार्यवाही की जाएगी। जानिए यूपी पुलिस पेपर लीक 2024 मामले में अब तक क्या हुआ।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी, 2024 को हुई थी। इसके लिए उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 48 लाख अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी थी। इनमें 16 लाख महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। यूपी पुलिस परीक्षा 60244 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी। बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा सहित कई राज्यों के अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी।
यूपी पुलिस में भर्ती के लिए परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। योगी सरकार ने इसे युवाओं के हित में बड़ा फैसला बताते हुए परीक्षा को रद्द कर आगले 6 महीने में दोबारा परीक्षा करवाने का ऐलान किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि अगले 6 महीने में पूरी ट्रांसपैरेंसी से यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा कराई जाएगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करके बताया कि पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने और अगले 6 महीने के भीतर ही दोबारा परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी हालत में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।
.@Uppolice आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं।
परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 24, 2024