UP Police Re Exam Date: फिर कब होगी UP पुलिस की परीक्षा?.. यहां जारी होगी नई तारीख.. भर्ती कराने वाले सबसे बड़े अधिकारी ने क्या कहा, खुद सुनें
UP Police Re Exam Date
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद ही इसका एलान किया। इस बारे में अब उत्तर प्रदेश भर्ती व प्रमोशन बोर्ड के डीआईजी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का बयान सामने आया हैं। उन्होंने फिर से होने वाली परीक्षा के तारीख और कार्यक्रम पर जानकारी दी हैं।
#WATCH | On the UP Police exam cancellation due to paper leak, Satyarth Anirudh Pankaj, DIG of Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board says, “…Uttar Pradesh Government has decided to cancel the examinations of all the shifts of 17th February and 18th February to… pic.twitter.com/6q34tjmmek
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 24, 2024
अखिलेश ने बोला हमला
सरकार के इस फैसले पर विपक्ष ने फिर एक बार सरकार को घेरना शुर कर दिया। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर तीखा हमला बोलते हुए दावा किया कि पुलिस परीक्षा के नाम पर वसूली गई रकम भाजपा का चुनावी फंड था। उन्होंने लिखा “यूपी पुलिस आरक्षी परीक्षा का निरस्त होना युवाओं की जीत है और भाजपा सरकार के प्रपंचों की हार। पहले तो भाजपाई कह रहे थे पेपर लीक ही नहीं हुए तो अब कैसे मान लिया। इसका मतलब अधिकारी और अपराधी मिले हुए थे और सरकार भी पीछे से अपना हाथ उनके सिर पर रखे हुई थी। लेकिन तमाम सबूतों के आगे चुनाव में ऐतिहासिक हार से बचने के लिए सरकार झुकने पर मजबूर हुई।
भाजपा सरकार नौकरियों के नाम पर जो खेल बेरोज़गार युवक-युवतियों से खेल रही है, उसका सच अब सब समझने लगे हैं। दिखावे के लिए नौकरियाँ निकालना, अरबों रुपये की फीस ले लेना, पेपर लीक होने देना फिर निरस्त करने का नाटक करना… ये खेल भाजपा को इस बार बहुत महँगा पड़ेगा। इस बार युवाओं ने ठान लिया है कि न बहकावे में आएंगे न किसी भाजपाई झांसे में। युवा अगले हर चुनाव में भाजपा को बुरी तरह हराएंगे और हमेशा के लिए हटाएंगे।
युवा कह रहे हैं कि फीस के नाम पर जो पैसा लिया गया है कहीं वो भाजपा का चुनावी फंड न बन जाए, इसीलिए अभ्यर्थियों का फार्म ज़मा रहे लेकिन भाजपा सरकार फीस का पैसा अभी लौटाए और जब कभी दुबारा परीक्षा हो तो ऑन लाइन डिजिटल पेमेंट से तुरंत फिर से फीस ले ले।”
#WATCH | Bahraich, UP: On the UP Police exam cancellation due to paper leak, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, “State Government has no intentions of giving employment. There would not have been any such incidents of paper leaks if the government had imposed strict… pic.twitter.com/MgRoOdINqi
— ANI (@ANI) February 24, 2024
‘सरकार को झुकना होगा’
इसी तरह का हमला कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी बोला हैं। उन्होंने लिखा हैं कि सरकार को हर हाल में युवाओं के आगे झुकना होगा। उन्होंने पेपर निरस्त किये जाने को छात्र शक्ति और युवाओं की जीत करार दिया हैं। राहुल गांधी ने लिखा, छात्र शक्ति और युवा एकता की बड़ी जीत! उत्तरप्रदेश पुलिस परीक्षा आखिरकार निरस्त की गई। संदेश साफ है – सरकार कितना भी सच को दबाने की कोशिश करे, एकजुट होकर लड़ने से ही अपना हक जीता जा सकता है। जो जुड़ेंगे वो जीतेंगे, जो बटेंगे वो कुचल दिए जाएंगे।
छात्र शक्ति और युवा एकता की बड़ी जीत!
उत्तरप्रदेश पुलिस परीक्षा आखिरकार निरस्त की गई।
संदेश साफ है – सरकार कितना भी सच को दबाने की कोशिश करे, एकजुट होकर लड़ने से ही अपना हक जीता जा सकता है।
जो जुड़ेंगे वो जीतेंगे, जो बटेंगे वो कुचल दिए जाएंगे।#YuvaNYAY#UPP_REEXAM
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 24, 2024

Facebook



