उप्र : किशोरी के साथ बलात्कार का आरोप, मामला दर्ज

उप्र : किशोरी के साथ बलात्कार का आरोप, मामला दर्ज

उप्र : किशोरी के साथ बलात्कार का आरोप, मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: August 11, 2022 6:38 pm IST

अमेठी (उप्र), 11 अगस्त (भाषा) अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के एक गांव मे 15 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि गांव का ही 30 वर्षीय व्यक्ति किशोरी को बहला-फुसलाकर गांव से कुछ दूर सुनसान जगह ले गया, जहां उसने बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन ने जामो थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने कहा कि घटना मंगलवार मध्यरात्रि की बतायी जा रही है।

 ⁠

जामो थाने के प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत पांडेय ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि विधिक कार्यवाही के साथ ही मामले की जांच व आरोपी की तलाश की जा रही है।

भाषा सं जफर मनीषा शफीक

शफीक


लेखक के बारे में