उप्र: राधाष्टमी के मौके पर बरसाना आए किशोर की प्रिया कुंड में डूबने से मौत
उप्र: राधाष्टमी के मौके पर बरसाना आए किशोर की प्रिया कुंड में डूबने से मौत
मथुरा (उप्र), चार सितम्बर (भाषा) राधाष्टमी के मौके पर अपने परिवार के साथ बरसाना आए 14 वर्षीय एक किशोर की प्रिया कुंड में स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि गोताखोरों ने किशोर को कुंड से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजन उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराए बिना ही उसे अपने साथ बरेली ले गए।
भाषा सं आनन्द सिम्मी
सिम्मी

Facebook



