उप्र: शाहजहांपुर में दूसरी मंजिल से युवक-युवती के कूदने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

उप्र: शाहजहांपुर में दूसरी मंजिल से युवक-युवती के कूदने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

उप्र: शाहजहांपुर में दूसरी मंजिल से युवक-युवती के कूदने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: January 25, 2026 / 07:40 pm IST
Published Date: January 25, 2026 7:40 pm IST

शाहजहांपुर, 25 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पिज्जा की एक दुकान में एक हिंदू संगठन द्वारा की गई ‘छापेमारी’ के डर से वहां बैठे युवक-युवती के दूसरी मंजिल से छलांग लगाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, इमारत की दूसरी मंजिल से कूदने के कारण युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हो गये और इस मामले में एक संगठन के तीन नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जिले के थाना कांट अंतर्गत बरेली मोड़ के निकट पुवाया कस्बे का निवासी विशाल पिज्जा की एक दुकान में अपनी प्रेमिका के साथ शनिवार शाम को पिज्जा खाने गया था, तभी एक संगठन के सात-आठ लोग दुकान में घुस आए और वहां मौजूद लोगों से परिचय पत्र (आईडी) मांगने लगे।

उन्होंने बताया कि विशाल ने शिकायत में आरोप लगाया कि इसके बाद संगठन के लोगों ने अभद्रता करनी शुरू कर दी तथा वीडियो बनाने लगे, जिसके कारण वे दोनों डर गए और युवती दूसरी मंजिल से कूद गयी, जिसे बचाने के लिए वह भी कूद गया।

अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये और उनका उपचार किया जा रहा है।

द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने युवक की शिकायत के आधार पर शनिवार रात को आरोपी प्रवेश, सोनू तथा हर्षित तथा पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में दर्ज कर आरोपी अभिषेक राठौर तथा सचिन कुमार को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर में कुछ कैफे को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी दुकानों में केबिन हटा ले, पर्दों का प्रयोग न करें और शीशे भी पारदर्शी लगाए।

उन्होंने बताया कि साथ ही अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह ऐसे कैफे हाउस तथा रेस्तरां का औचक निरीक्षण करें और अवैध गतिविधियां पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करें।

भाषा सं आनन्द सलीम जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में