उप्र : भदोही में सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत

उप्र : भदोही में सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत

उप्र : भदोही में सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत
Modified Date: December 12, 2025 / 10:28 am IST
Published Date: December 12, 2025 10:28 am IST

भदोही, 12 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार रात को हुई इस दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया।

विशंबर पट्टी गांव के निवासी चचेरे भाई अरशद (22) और फैजान (21) अपने दोस्त मनीष बिंद (20) को मदनपुर गांव में उसके घर छोड़ने जा रहे थे।

 ⁠

गोपीगंज थाने के प्रभारी शैलेश कुमार राय ने बताया कि छतमी गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही तीनों युवकों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अरशद और फैजान को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि मनीष की हालत गंभीर थी और उसे इलाज के लिए वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में रेफर किया गया। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा

सं, जफर सुरभि रवि कांत


लेखक के बारे में