उप्र: चाय की दुकान में घुसा ट्रक, चालक समेत दो लोगों की मौत
उप्र: चाय की दुकान में घुसा ट्रक, चालक समेत दो लोगों की मौत
सुलतानपुर, 18 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में बृहस्पतिवार सुबह कोहरे के कारण तेज रफ्तार एक ट्रक अनियंत्रित होकर चाय की एक दुकान में जा घुसा, जिससे वाहन चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार सुबह उस समय हुई, जब दियरा से लम्भुआ रोड पर घने कोहरे के कारण ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और सीधे चाय की एक दुकान में जा घुसा।
पुलिस के मुताबिक, घटना के समय दुकान पर रोहित (28) और उसकी पत्नी राजकुमारी (50) मौजूद थे।
पुलिस ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से रोहित की मौके पर ही मौत हो गई और राजकुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पुलिस के मुताबिक, दुकान पर मौजूद 55 वर्षीय श्रीराम और 45 वर्षीय नंदू भी हादसे में घायल हो गये।
लम्भुआ थानाध्यक्ष संदीप राय ने बताया कि जेसीबी की मदद से ट्रक को पीछे हटवाया गया और स्टीयरिंग के पास फंसे चालक के शव को बाहर निकालने के लिए गैस कटर मंगवाया गया।
उन्होंने बताया कि चालक की पहचान अयोध्या के हैदरगंज निवासी अंकित पाल (32) के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
भाषा सं जफर जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



