उप्र: दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत

उप्र: दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत

उप्र: दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत
Modified Date: October 21, 2025 / 06:04 pm IST
Published Date: October 21, 2025 6:04 pm IST

कौशांबी, 21 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

क्षेत्राधिकारी (मंझनपुर) शिवांक सिंह ने बताया कि सैनी थानाक्षेत्र के लोहंदा गांव निवासी धर्मेंद्र (22) और निलेश (30) कौशांबी पौराणिक स्थल घूमने गए थे।

उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात वापस लौटते समय करारी थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से टकरा गई।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में धर्मेंद्र व निलेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हादसे में घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में