Minor Girl Rape Case/ Image Credit: File Image
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के टड़ियांवा इलाके में आठ वर्षीय एक बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके चाचा को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि 19 जून को एक बच्ची का शव गन्ने के खेत में पत्तियों से ढका मिला था।
उन्होंने बताया कि घटना को लेकर बच्ची के पिता ने गांव के ही एक युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब जांच शुरू की गई तो बच्ची के चाचा की भूमिका संदिग्ध मिली, जिसके बाद जब उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।
सिंह ने बताया, ‘‘उसने कबूल किया कि घटना के वक्त वह शराब के नशे में था और बच्ची को अकेला पाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची के चीखने-चिल्लाने पर उसका गला दबाकर हत्या कर दी।’’ उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।