उप्र: दिहाड़ी मजदूर को भेजा गया सात करोड़ रुपये से ज्यादा का आयकर नोटिस

उप्र: दिहाड़ी मजदूर को भेजा गया सात करोड़ रुपये से ज्यादा का आयकर नोटिस

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 11:21 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 11:21 PM IST

हरदोई, 19 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक दिहाड़ी मजदूर को आयकर विभाग ने सात करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

माधोगंज थानाक्षेत्र के रुदामऊ गांव में रहने वाले मजदूर गोविंद कुमार को आठ जनवरी को जारी नोटिस में आयकर के तौर पर 7.15 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा गया है।

कुमार को 13 जनवरी को नोटिस प्राप्त हुआ, जिसमें उससे वित्तीय लेन-देन के बारे में जवाब देने को कहा गया है।

कुमार के परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह मजदूरी कर बमुश्किल दो वक्त की रोटी कमाता है और घर में कई दिनों से खाना नहीं बना है, ऐसे में उसे करोड़ों रुपये का ‘डिफॉल्टर’ बताया गया है।

उन्होंने बताया कि इस नोटिस ने परिवार को गहरी परेशानी में डाल दिया है।

कुमार की पत्नी सोनी देवी व उसके बूढ़े माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है और वे सवाल कर रहे हैं कि इतनी बड़ी रकम का वास्ता एक ऐसे आदमी से कैसे हो सकता है, जो फूस की झोपड़ी में रहता है और जिसके पास कोई धनराशि नहीं है।

कुमार ने बताया कि करीब छह साल पहले कानपुर में काम करते समय एक महिला ने उसे सरकारी फायदे दिलाने के बहाने फंसाया था और उसे सीतापुर जिले के बिसवां ले जाया गया, जहां उसके नाम पर एक बैंक खाता खोला गया।

उसने बताया कि इसके बदले में उसे सिर्फ कुछ हजार रुपये मिले और बाद में उससे उसकी पासबुक और चेकबुक ले ली गई।

गोविंद को शक है कि ठगों ने उसकी पहचान का इस्तेमाल कर एक फर्जी फर्म बनाई और करोड़ों रुपये के लेन-देन किये।

संपर्क करने पर आयकर निरीक्षक शुभम शर्मा ने बताया कि उन्हें किसी टीम द्वारा गांव जाकर ऐसा कोई नोटिस तामील कराये जाने की कोई जानकारी नहीं है।

भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र