उप्र: अंडा करी बनाने को लेकर हुए झगड़े में पत्नी ने पति की जीभ काटी

उप्र: अंडा करी बनाने को लेकर हुए झगड़े में पत्नी ने पति की जीभ काटी

  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 10:09 PM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 10:09 PM IST

गाजियाबाद, 20 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में अंडा करी बनाने को लेकर हुए घरेलू झगड़े में पत्नी ने अपने पति की कथित तौर पर जीभ काट दी। पुलिस ने मंगलवार को बताया।

पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार देर रात मोदीनगर इलाके की संजय नगर कॉलोनी में हुई।

पुलिस के मुताबिक, व्यक्ति की पहचान विपिन (27) के रूप में हुई है और उसे मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

मोदीनगर थाना प्रभारी आनंद प्रकाश ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान ईशा (24) के रूप में हुई है और उसने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसने झगड़े के बाद गुस्से में अपने पति की जीभ काट दी।

थाना प्रभारी ने बताया, “आरोपी महिला के मुताबिक उसने झगड़े के दौरान अपने दांतों से पति की जीभ काट ली।”

विपिन की मां गीता ने दावा किया कि ईशा ने रसोई के चाकू से बेटे की जीभ का अगला हिस्सा काट दिया।

पुलिस ने बताया कि घटना के सही क्रम का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि ईशा को भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र