उप्र : बिजनौर में दिल का दौरा पड़ने से महिला बीएलओ की मौत

उप्र : बिजनौर में दिल का दौरा पड़ने से महिला बीएलओ की मौत

उप्र : बिजनौर में दिल का दौरा पड़ने से महिला बीएलओ की मौत
Modified Date: November 30, 2025 / 12:52 pm IST
Published Date: November 30, 2025 12:52 pm IST

बिजनौर, 30 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में दिल का दौरा पड़ने से बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) के पद पर तैनात एक महिला की मौत हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी विमल चौबे ने बताया कि बिजनौर के धामपुर क्षेत्र के मोहल्ला बाड़वान के बूथ संख्या 97 की बूथ स्तरीय अधिकारी शोभारानी (56) की शनिवार को मुरादाबाद के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

मृतका के पति कृपाल सैनी ने बताया कि शोभा मधुमेह की मरीज थी और बीमार चल रही थी। शुक्रवार देर रात तक मतदाता सूची के एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) फार्म आनलाइन अपलोड करती रही। रात में ही उसके सीने में दर्द होने लगा तो अस्पताल लेकर गये थे। घर में बेटे की शादी की तैयारियां चल रही थीं।

 ⁠

जिला कार्यक्रम अधिकारी के अनुसार काम को लेकर बीएलओ पर कोई दबाव नहीं था। शोभा रानी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता थीं।

भाषा

सं, आनन्द

रंजन रवि कांत


लेखक के बारे में