यूपीएमआरसी ने मकर संक्रांति पर्व पर लोगों से मेट्रो कॉरिडोर से दूर पतंग उड़ाने को कहा
यूपीएमआरसी ने मकर संक्रांति पर्व पर लोगों से मेट्रो कॉरिडोर से दूर पतंग उड़ाने को कहा
लखनऊ, 13 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल निगम (यूपीएमआरसी) ने मंगलवार को लोगों और पतंग प्रेमियों से अपील की कि वे मकर संक्रांति पर्व पर, मेट्रो कॉरिडोर के पास पतंग न उड़ाएं।
अधिकारियों ने बताया कि धातु-लेपित चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वाले लोगों को गंभीर चोट लगने या बिजली का झटका लगने का खतरा रहता है।
उन्होंने बताया कि ऐसी घटनाओं से मेट्रो के उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। साथ ही पतंग की डोर ओवरहेड तारों में उलझ सकती है, जिससे सिस्टम में खराबी आ सकती है या उपकरण ट्रिप हो सकते हैं, और अस्थायी रूप से सेवाएं बाधित हो सकती हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, यूपीएमआरसी ने नागरिकों को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से मुंशीपुलिया तक लखनऊ मेट्रो के उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर के सभी मेट्रो स्टेशनों पर सावधानी बरतने और मेट्रो पटरियों से दूर सुरक्षित, खुले क्षेत्रों में त्योहार मनाने की सलाह दी है।
मकर संक्रांति (15 जनवरी) पर पतंग उड़ाने की परंपरा है।
भाषा आनन्द नोमान
नोमान

Facebook


