उत्तर प्रदेश: सड़क किनारे पलटी बस, 13 यात्री घायल

उत्तर प्रदेश: सड़क किनारे पलटी बस, 13 यात्री घायल

  •  
  • Publish Date - May 5, 2025 / 04:13 PM IST,
    Updated On - May 5, 2025 / 04:13 PM IST

बांदा, पांच मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सोमवार को एक निजी बस के अनियंत्रित होकर मुरवल गांव के नजदीक सड़क किनारे खाई में पलटने से 13 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, निजी बस बांदा जिला मुख्यालय से सवारी भर कर बबेरू कस्बा आ रही थी।

बबेरू कोतवाली पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार होने की वजह से बस मुरवल गांव के नजदीक सड़क किनारे खाई में पलट गई और इस हादसे में वाहन में सवार 13 यात्री घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को वाहन से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जिनमें से चार यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र