मुजफ्फरनगर (उप्र), 21 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कोतवाली थाना इलाके के एक गांव में कथित तौर पर पड़ोसी युवक द्वारा दुष्कर्म के बाद एक 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी के तीन महीने की गर्भवती होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
शामली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक कुमार ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि आरोपी मनोज कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
पीड़िता की मां की ओर से पुलिस में दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार यह घटना तब सामने आई जब उसको पेट में दर्द की शिकायत पर स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया ।
इसमें कहा गया है कि जांच में पीड़िता के तीन महीने की गर्भवती होने की बात सामने आयी, इसके बाद पीड़ित किशोरी ने परिवार के सामने बलात्कार की घटना के बारे में जानकारी दी। उसके साथ पड़ोसी युवक मनोज कुमार ने कुछ महीने पहले दुष्कर्म किया था। इसके बाद पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
भाषा सं आनन्द
रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
केंद्र सरकार नारों और झूठे वादों की बैसाखियों पर चल…
12 hours agoपीलीभीत मे गन्ने की खुदाई कर रहे किसान की बाघ…
15 hours agoबरेली में रामगंगा नदी में स्नान करने गए तीन किशोरों…
15 hours agoएक बच्चा समेत ही एक ही गांव के दो लोगों…
15 hours ago