उप्र : तेज रफ्तार बस ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, दो लोगों की मौत

उप्र : तेज रफ्तार बस ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, दो लोगों की मौत

उप्र : तेज रफ्तार बस ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, दो लोगों की मौत
Modified Date: August 28, 2025 / 12:02 pm IST
Published Date: August 28, 2025 12:02 pm IST

अमेठी (उप्र), 28 अगस्त (भाषा) अमेठी जिले के रानीगंज कस्बे के पास अयोध्या—रायबरेली राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को तेज रफ्तार बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हुसैन मुज्तबा (60) और अमीरूल हसन (57) मोटरसाइकिल से जा रहे थे। रास्ते में रायबरेली—अयोध्या राजमार्ग पर रानीगंज कस्बे के पास एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी। गम्भीर रूप से घायल दोनों लोगों को जगदीशपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। हादसे के बाद बस चालक अपना वाहन लेकर भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है।

 ⁠

भाषा सं. सलीम मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में