उप्र: मेरठ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए 2685 पुलिसकर्मी तैनात, संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी

उप्र: मेरठ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए 2685 पुलिसकर्मी तैनात, संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी

उप्र: मेरठ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए 2685 पुलिसकर्मी तैनात, संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी
Modified Date: August 11, 2025 / 04:51 pm IST
Published Date: August 11, 2025 4:51 pm IST

मेरठ, 11 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ में 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए 2600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) कलानिधि नैथानी के निर्देश पर छह अपर पुलिस अधीक्षक, 25 क्षेत्राधिकारी, 84 निरीक्षक, 581 उपनिरीक्षक, 797 मुख्य आरक्षी, 780 आरक्षी, 412 होमगार्ड/पीआरडी और पीएसी की एक कंपनी तैनात की गयी है।

पुलिस के अनुसार, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ सहित परिक्षेत्र में कुल 93 शोभायात्राएं निकाली जाएंगी।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि 35 संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है।

नैथानी ने बताया कि विवादित स्थानों पर झांकियों या नई परंपराओं की अनुमति नहीं दी जाएगी और जबरन चंदा वसूली पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि मटकी फोड़ कार्यक्रमों में सुरक्षा के विशेष उपाय किए जाएंगे, वहीं क्षतिग्रस्त या ढीले विद्युत तारों की मरम्मत, सीसीटीवी निगरानी और आयोजनों की वीडियोग्राफी सुनिश्चित की जाएगी।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 121 शांति कमेटी व 111 विभागीय बैठकों के माध्यम से आयोजकों, धर्मगुरुओं और प्रशासनिक अधिकारियों से संवाद कर विवाद निवारण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उपाय किए गए हैं।

नैथानी ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में