उप्र : 13 लाख रुपए की स्मैक के साथ दो महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
उप्र : 13 लाख रुपए की स्मैक के साथ दो महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
सुलतानपुर (उप्र), एक अप्रैल (भाषा) जिले के ब्रम्हजीतपुर अहिमाने गांव से दो महिलाओं सहित तीन लोगों के पास से 135 ग्राम स्मैक बरामद किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान आरती देवी, मीनू देवी तथा संजय धुरिया के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक पुलिस ने आरती देवी से 50 ग्राम, मीनू देवी से 40 ग्राम एवं अभियुक्त संजय धुरिया से 45 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया।
कोतवाली देहात प्रभारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से 135 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है, जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 13 लाख रुपए है।
भाषा सं जफर
मनीषा वैभव
वैभव

Facebook



